रांची में ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: लोअर बाजार (lower market) थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी (Brown sugar smuggling) के चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में आजाद बस्ती निवासी माजिद आलम, गुदड़ी निवासी जावेद कुरेशी , मिल्लत कॉलोनी निवासी इम्तियाज आलम, मौलाना आजाद कॉलोनी (Maulana Azad Colony) निवासी मोहम्मद तहसीन शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर Brown sugar के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपित छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर आसपास के लोगों को बेचा करते थे। एक पुड़िया की कीमत 500 रुपये है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article