रांची: ओरमांझी (Ormanjhi) थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने एक ट्रैक्टर की चोरी कर ली। मामले को लेकर ट्रैक्टर के मालिक ने ओरमांझी थाना में कांड 114/23, धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया।
मामले में तीव्रता से कार्यवाई करते हुए पुलिस ने टीम का गठन किया। और ट्रैक्टर चालक को रामगढ़ से गिरफ्तार (Arrest) किया और घटना में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला?
गिरफ्तार आरोपियों में कोल कंपनी भदानी नगर रामगढ़ निवासी रॉबिन एंथोनी और करण कुमार राम, ओरमांझी निवासी रंथु उरांव, सिकिदिरी निवासी गोविंद कुमार शामिल है।
ट्रैक्टर के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर नंबर JH02AE-1536 के चालक सौरभ रजवार ने 26 अक्टूबर को दोपहर में अज्ञात व्यक्ति के साथ ओरमांझी से सीमेंट (Cement) और करकेट शीट (Karkat Sheet) लेने के लिए गया। लेकिन वापस नहीं लौटा।
जिसके बाद से सौरभ का फोन भी बंद आ रहा है। इसी को लेकर ट्रेक्टर मालिक ने थाने में शिकायत की।