मेदिनीनगर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी ओपी चेक पोस्ट के पास चेकिंग (Palamu Checking ) के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध रूप से ले जा रहे दो देशी बंदूक और आठ गोली बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्य में संलिप्त चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होने वालों में सुभाष कुमार, फिरोज अंसारी, आनंद कुमार, तौहीद अंसारी के नाम शामिल हैं।
कई महीनों से किया जा रहा था और आर्म्स की बिक्री की जाती थी
सभी गिरफ्तार आरोपितों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो जानकारी मिली कि सभी गढ़वा से बंदूक और गोली (Gun And Bullet) लेकर देवरी नाव घाट के रास्ते बिहार जा रहे है।
यह कार्य पिछले कई महीनों से किया जा रहा था और Arms की बिक्री की जाती थी। घटना की पुष्टि करते हुए SP चंदन सिन्हा ने बताया कि आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत सभी को जेल भेजा जा रहा है।