हजारीबाग में आलू व्यापारी से लूट मामले में चार गिरफ्तार ; देशी पिस्टल, तीन बाइक, 25 हजार नकद व मोबाइल बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: पुलिस ने इचाक थाना क्षेत्र में बिहार के आलू व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल आठ आरोपितों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जिला नियंत्रण कक्ष में सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा ने बताया कि इस मामले में लक्ष्मण कुमार मेहता, कृष्ण कुमार मेहता (दोनों चपरस निवासी), अजय कुमार मेहता (बरियठ इचाक) एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीतागढ़ के अरविंद हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया है। अजय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

अरविंद के पास से 7.65 एमए का एक देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया गया कि आरोपितों के पास से 25 हजार 400 रुपये नकद, छह मोबाइल सेट, तीन बाइक जब्त किये गये है। पुलिस अन्य आरोपिताें की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 27 नवम्बर को बिहार के आलू व्यवसायी से दरिया पंचायत भवन के सामने अपराधियों ने आठ लाख रुपया लूट लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों के रोकने के प्रयास पर आरोपितों ने फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल करने के बाद भाग गए थे।

दो दर्जन मामलों में अरविंद हेम्ब्रम की थी तलाश 

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पकड़े गए अरविंद हेम्ब्रम की तलाश पुलिस को दो दर्जन मामलों में थी। उसके खिलाफ इचाक, सदर थाना, विष्णुगढ़, बड़कागांव, कटकमसांडी, मांडू, चुरचू, टाटीझरिया एवं चरही थाना में दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा ने बताया कि 2003 से ही अरविंद की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।

यह भी बताया गया कि अरविंद हेम्ब्रम गिरोह के लिए हथियार उपलब्ध कराने का भी काम करता था।

Share This Article