चतरा: टंडवा पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार (Gangsters Arrested) किया है। इनके पास से एक देशी सिक्सर, एक रिवाल्वर, तीन गोली, लूट के चार मोबाइल, आठ सिम कार्ड, एक स्कॉर्पियो और एक बाइक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में हजारीबाग निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ रौनक, बादल साव, टंडवा निवासी राजू महतो उर्फ राजकुमार महतो और विजय कुमार महतो शामिल हैं।
टंडवा के निर्माणाधीन गेरुवा पूल के कर्मियों का अपहरण (Kidnapped) कर मारपीट कर 20 लाख रुपये की लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
टीम ने चारों को गिरफ्तार किया
टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन ने विशेष कार्य बल (SIT) का गठन किया था।
टीम ने चारों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने 21 सितंबर को एके एंड वीकेटी कंस्ट्रक्शन कंपनी (AK & VKT CONSTRUCTION COMPANY) के कर्मियों से मारपीट करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर रंगदारी की मांग की थी। चारों से पूछताछ की जा रही है।
SIT Team में विजय कुमार सिंह, गोविंद कुमार, अमर कुमार महतो, अशोक कुमार अजीत लाकड़ा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।