मैक्लुस्कीगंज/रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने कोनका बाटी में ट्रक चालक के साथ लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में कमलेश भगत, महेंद्र भगत, विजेंद्र भगत और मोहम्मद नवाजिश उर्फ सोनू शामिल है।
डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बुधवार को बताया कि चारों लुटेरों ने 14 अक्टूबर की रात में कोनका बाटी के पास लाठी डंडे के बल पर ट्रक चालक शीटन गंझु के साथ लूटपाट किया था।
लुटेरों ने चालक के पास है उसका मोबाइल और कुछ रुपए लूटे थे इस संबंध में चालक ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले में अनुसंधान के क्रम में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।