हजारीबाग: लोहसिंगना थाना पुलिस ने आज नाबालिग समेत चार आरोपियों को ओकनी लोहार टोली से लोहा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कटर मशीन, सीढ़ी रेलिंग के सात पीस रॉड और दो ड्रिल मशीन बरामद किया।
इस मामले में कुछ दिनों पहले पुलिस को सुचना मिली थी कि ओकनी लोहार टोली स्थित आरके फेब्रिकेशन गेट ग्रिल की दुकान में चोरी की गई है। इस बारे में दुकानदार ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।
4 आरोपी गिरफ्तार
तीन नाबालिग आरोपियों को ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया। वहीं एक आरोपी रामनगर गली नंबर-5 निवासी महेंद्र साव के पुत्र सन्नी कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस ने थाना कांड संख्या 202/23 दर्ज किया है। दुकानदार ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।