झारखंड

बरियातू में महिला से सोने की चेन छिनतई मामले में बीटेक के छात्र सहित चार गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी का नाम मो आसिफ अंसारी है। वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कसाई मुहल्ला का रहने वाला है

Four arrested including B.Tech student Ranchi: बरियातू थाना (Bariatu Police Station) पुलिस ने महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम मो आसिफ अंसारी है। वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कसाई मुहल्ला का रहने वाला है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि गत 24 मार्च को बरियातू निवासी प्रभात कुमार झा की पत्नी निशा झा के गले से अज्ञात अपराधियों ने सोने की चेन छिनकर फरार हो गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने अनुसंधान के क्रम में RIMS कैम्पस से आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पूर्व से पांच थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।

बताते चलें कि गिरफ्तार लोगों में गेतलसूद निवासी रोहित नायक, बीसा निवासी रोहित बड़ाइक, नितेश बड़ाइक और चोरी का सामान खरीदने का आरोपी बुकी गेतलसूद का दुकानदार गणेश मुंडा शामिल हैं। नितेश बीटेक का छात्र है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker