दुमका में रंगदारी और छेड़खानी मामले में एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

दुमका: नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग तीन छिनतई, चोरी और छेड़खानी मामले में एक नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस मामले में एक स्कूटी सहित चार मोबाईल जब्त करने में कामयाब हुई।

शनिवार को प्रेसवार्ता में एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने बताया कि शहर में हो रही लगातार छिनतई और चोरी की घटना पर लगाम लगाने को एसपी अंबर लकड़ा के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार कर रहे थे।

गिरफ्तार अपराधियों में मस्जिद गली निवासी मो शरीफ, मो हलीम एवं श्रीरामपाड़ा निवासी कुर्बान शेख सहित एक नाबालिग शामिल है।नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article