रांची: पिठौरिया थाना (Pithoria Police Station) पुलिस ने डकैती (Robbery) की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इनमें सूरज कुमार राम, गुंजन कुमार सिन्हा, कृष्णा कुमार तांती और सुमित कुमार सिंह शामिल हैं।
इनके पास से एक पिस्टल, दोनाली देशी कट्टा, एक गोली, एक बाइक, तीन मोबाइल और तीन हजार 600 रुपये नकदी बरामद किया गया है।
टीम ने कार्रवाई करते हुए की छापेमारी
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिठौरिया थाना क्षेत्र के रुद्रप्रयाग के समीप पांच अपराधी झाड़ी में छिपकर डकैती की योजना बना रहे है।
सूचना के बाद ASP मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
एक अपराधी भागने में सफल रहा जबकि चार को पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में बाढू स्थित सीसी पेट्रोल पंप लूटने और केलाबगान के समीप गैस एजेंसी लूटने की बात स्वीकार की।