चतरा: पुलिस ने रविवार को 5.42 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ चार आरोपितों (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
आरोपितों में रामशाद अंसारी उर्फ छोटु, आशुतोष कुमार यादव उर्फ संतोष यादव, मो. तसवर अहमद उर्फ लाल पेन्टर और संदीप राणा शामिल हैं।
इनके पास से 5.42 ग्राम Brown Sugar, तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का चार मोबाइल फोन व TVS अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पुलिस को सूचना मिली थी Brown Sugar की खरीद बिक्री को लेकर कुछ लोग जमा हुए
पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित Brown Sugar की खरीद बिक्री को लेकर कुछ लोग जमा हुए है।
सूचना पर SDPO अविनाश कुमार व प्रशिक्षु DSP धनंजय राम के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कठौतिया मंदिर बरैनी रोड स्थित मंजर अंसारी की दुकान पर छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।