हजारीबाग में ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: SDPO सदर महेश प्रजापति के नेतृत्व में ब्राउन शुगर (Brown sugar) की डिलेवरी (Delivery) करने निकले चार तस्करों को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी DSP शुक्रवार को पत्रकारों को दिया।

पकड़े गए तस्करों के पास से तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर और एक बोलेने कार जब्त किया गया है। गिरफ्तार (Arrested) आरोपितों में मटुक सिंह , बाझा कटकमसांडी, राजेंद्र प्रसाद , इंद्रजीत कुमार सिंह , कृष्णा नगर पेलावल तथा मो. शाहीद अंसारी है।

ब्राउन शुगर की कीमत 8 से 10 लाख

DSP ने बताया कि चारों तस्कर जबरा स्थित इंटर साइंस कालेज (Inter Science College) के पास पकड़े गए। गुरूवार रात करीब आठ से नौ बजे पुलिस ने यह कार्रवाई की।

हालांकि इस दौरान मोटरसाइकिल (Motorcycle) सवार दो अन्य फरार हो गए। SDPO ने बताया कि तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर का मूल्य करीब आठ से 10 लाख रुपये है। प्रति पुड़िया के हिसाब से इसकी बिक्री होती है।

Share This Article