चाईबासा में अफीम के साथ चार गिरफ्तार

फल में चिरा लगाकर अफीम निकाला जा रहा है। लगभग 35 डिसमिल में इसकी खेती की गई ही

News Desk
1 Min Read

चाईबासा: जेटेया थाना (Jeteya Police Station) अंतर्गत नक्सल (Naxalite) प्रभावित जंगल क्षेत्र में की जा रही अफीम की खेती को पुलिस बल (Police Force) ने नष्ट कर दिया।

साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में खूंटी मुरहु निवासी मोरा कंडुलना, जेटेया के बहदा गांव निवासी श्याम सुंदर चातोम्बा, नारायण चातोम्बा और मुकुन तिरिया शामिल है।

मामले की पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। मामले की जानकारी जेटेया थाना (Jeteya Police Station) प्रभारी विपिन चन्द्र महतो ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

उन्होंने बताया की पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर (Ashutosh Shekhar) को मामले की गुप्त सूचना मिली थी कि जेटेया थाना अंतर्गत कोटगढ़ से दुधविला जाने वाली पक्की सड़क स्थित पुल से आधा किलोमीटर नदी किनारे पोस्ता की खेती की गयी है और पोस्ता के पौधे में फल भी आ गए है।

फल में चिरा लगाकर अफीम निकाला जा रहा है। लगभग 35 डिसमिल में इसकी खेती की गई ही।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article