न्यूज़ अरोमा देवघर: देवघर जिला से कई इलाकों से ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
जसीडीह थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया के रहने वाले रामभजो कुमार यादव का ट्रैक्टर चोरी हो गया था।
इस मामले की जांच के दौरान बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में घनश्याम कुमार, सोनू कुमार सिन्हा, पंकज कुमार यादव और संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
संतोष यादव को इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि जसीडीह के सौरभ कुमार देव की ट्रैक्टर चोरी में भी इसी गिरोह की संलिप्तता थी।
पुलिस ने इनके पास से 2 ट्रैक्टर ट्रेलर सहित, 1 स्विफ्ट कार, 2 बाइक, 1 ,एक देशी कट्टा, 17 जिंदा कारतूस कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, बाइक, ट्रैक्टर और कार की चाभी, ताला तोड़ने का उपकरण समेत 50 हजार नकद बरामद किया है।