रामगढ़ : रामगढ़ थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में पटेल चौक के समीप 44 बोरा पोड़ा कोयला लदे चार बाईक को जब्त किया है।
इस दौरान पुलिस ने कुंदरू कला निवासी नूर हसन अंसारी, अख्तर अंसारी, बनवार निवासी साबीर अंसारी को पकड़ा है।
जबकि एक अन्य युवक बाईक छोड़कर भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए बाइक में (जेएच 24ई 8250), (जेएच 01एसी 5602, (डब्लूबी 24एल 4066) और (जेएच 02ए 3939) है।
पकड़े गए युवकों को शुक्रवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।