दुमका : पिछले 24 घंटे के दौरान दुमका जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने काठीकुंड गांव में एक आदिवासी किशोरी की पेड़ से लटकती लाश (Tribal Teenager’s Body Hanging From Tree) समेत कुल चार लोगों के शव (Dead Body) बरामद किये हैं।
इनमें से तीन शव फंदे में (Three Date Body) लटके हुए मिले, जबकि एक अधेड़ महिला का शव (Dead Body) रेलवे ट्रेक के बगल से बरामद किया गया है।
दो युवकों ने आत्महत्या की, रेलवे ट्रैक से मिला महिला का शव
मसलिया के गुलामीबथान गांव में जहां मंगलवार की देर रात एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Suicide) लिया, वहीं दुमका नगर शहर के बंदरजोड़ी मोहल्ले में भी इसी दौरान एक युवक ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide By Hanging) कर ली।
दोनों युवक शादीशुदा थे और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में (Mental Stress) थे, वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांजनबोना के पास रेलवे ट्रैक के बगल से पुलिस ने जिस महिला का शव (Dead Body) बरामद किया है, उसकी पहचान खबर लिखे जाते तक नहीं हो पायी है।
उसके मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस इन सभी शवों को बरामद कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।