लातेहार: पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही गांव के पास छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाकर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
अपराधी एक नया उग्रवादी संगठन बनाकर क्षेत्र में काम कर रहे संवेदक और व्यवसायियों से रंगदारी और लेवी (Extortion And Levy) का काम करते थे ।
गिरफ्तार अपराधियों में अनुज कुमार यादव, कन्हाई मिस्त्री ,विलास कुमार और श्याम सुंदर यादव शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी रिवाल्वर और तीन जिंदा गोली भी बरामद किया है।
एसपी अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों JPC नामक उग्रवादी संगठन बनाकर कुछ अपराधी तीसरे रेलवे लाइन निर्माण कर रहे कंपनी के संवेदक के अलावे अन्य संवेदक तथा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया
अपराधियों के द्वारा रेलवे लाइन निर्माण कार्य (Railway Line Construction Work) में हिंसक घटनाओं को भी अंजाम दिया गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए चंदवा थाना क्षेत्र के मालहन और केकराही गांव के आसपास जमे हुए हैं।
सूचना पर SDPO संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। SPने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं।
अपराधियों की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में लातेहार SDPO संतोष कुमार मिश्र चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता , हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार पुलिस अवर निरीक्षक जमील अंसारी ,नारायण यादव, सुनील टूती, विश्वजीत तिवारी, रूपलाल प्रसाद, कैलाश मंडल, मिथिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।