गिरिडीह में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

साथ ही लगभग एक लाख लोगों का बैंकिंग डिटेल (Banking Details) भी इन लोगों के मोबाइल से बरामद किया गया।

News Update
2 Min Read

गिरिडीह: Cyber थाना प्रभारी आदिकांत महतो और अहिल्यापुर थाना प्रभारी (Station Incharge) के संयुक्त छापामारी में साइबर अपराध (Cyber ​​Crimes) करते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सोमवार को DSP संजय राणा ने पपरवाटांड़ स्थित अपने कार्यालय से प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गांडेय थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र मंडल शिवचरण मंडल मिथुन मंडल और जमतारा जिला के आनंद मंडल शामिल है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 18 मोबाइल, 40 सिम कार्ड (SIM Card) और दो हज़ार रुपए भी बरामद किया गया है।

चार अपराधियों को गिरफ्तार किया

DSP ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तथा साइबर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराध के विरुद्ध साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 2 अप्रैल को छापेमारी के क्रम में गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकूटो गांव में प्रेमचंद्र मंडल के घर से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि इन लोगों द्वारा लिंक का बल्क मैसेज भेजने, लिंक से ओटीपी (OTP) पासवर्ड प्राप्त कर बैंकिंग एप से ठगी करने का साक्ष्य पाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही लगभग एक लाख लोगों का बैंकिंग डिटेल (Banking Details) भी इन लोगों के मोबाइल से बरामद किया गया।

बताया गया कि सभी के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article