चार दिन बाद CM भगवंत मान ने मूसेवाला के परिजनों से फोन पर की बात, घर पहुंचे मान के मंत्री

News Aroma Media
1 Min Read

चंडीगढ़: पंजाब के लोक गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के चौथे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मूसेवाला के परिजनों से फोन पर बातचीत की।

इसके अलावा पंजाब के दो कैबिनेट मंत्री उनके घर पहुंचे और परिजनों के साथ मुलाकात करके सांत्वना दी।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा तथा विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह ने मूसेवाला पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।

दोनों मंत्रियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों (Convicts) को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मूसेवाला के परिजनों से फोन पर बातचीत की।

इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ समेत अकाली दल के कई नेता आज मूसेवाला पहुंचे और परिजनों से मुलाकात (Meeting) की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article