रांची :राज्य के चार आइएएस पदाधिकारियों के वेतनमान में प्रोन्नति की गयी है। प्रोन्नति पाने वाले चारों अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं किया गया है।
इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज्य भाषा विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
इन पदाधिकारियों में के श्रीनिवासन, कृपानंद झा, जटाशंकर चौधरी और वीरेंद्र भूषण के नाम शामिल हैं।
वह अपने ही विभाग में उच्च वेतनमान में काम करेंगे। के श्रीनिवासन खान एवं भूतत्व विभाग में प्रभारी सचिव के रूप में तैनात थे।
वह अब अगले आदेश तक इसी विभाग के सचिव के पद पर तैनात रहेंगे। कृपानंदन झा अभी गव्य विकास में निदेशक पद पर हैं।
वह उच्च वेतनमान के साथ यहीं बने रहेंगे।
जटाशंकर चौधरी शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर हैं। वह भी यहीं तैनात रहेंगे।
जबकि वीरेंद्र भूषण कारा महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह भी अगले आदेश तक उच्च वेतनमान के साथ इसी पद पर बने रहेंगे।