रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने एक व्यवसायी से PLFI के नाम पर दस लाख रुपये मांगने के मामले में PLFI का एरिया कमांडर प्रेम प्रकाश बारला (Prem Prakash Barla) उर्फ शम्मी सहित चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में करमदेव तिर्की, विजय गोप और संजय कुमार शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा, पांच गोली, तीन माबाईल, एक बाइक, लेवी का एक लाख रुपया नकद, PLFI का लेटर पैड बरामद किया गया है।
टीम ने सभी को गिरफ्तार किया
SSP किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि 19 दिसम्बर को एक व्यवसायी ने थाने में शिकायत की थी कि दस लाख का लेवी PLFI के लेटर पैड के जरीये मांगी जा रही है।
सूचना के बाद ग्रामीण SP नौशाद आलम के देखरेख पर DSP के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सभी को गिरफ्तार (Arrest) किया।
SSP ने बताया कि एरिया कमांडर प्रेम प्रकाश बारला उर्फ शम्मी के खिलाफ रांची-खूंटी के अलग-अलग थानों में 25 मामले दर्ज है। जबकि विजय गोप खूंटी और नगड़ी में तीन मामले दर्ज है।