बोकारो: पेटरवार थाना (Petarwar Police Station) क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया।
सोहराय पर्व मनाने सिल्ली साड़म लौट रहे थे
बताया जाता है कि कसमार थाना (Kasmar Police Station) क्षेत्र के सिल्ली साड़म गांव निवासी प्रवीण कुमार मांझी (24) साली अनिता कुमारी (18) को कसमार थाना क्षेत्र के केदला गांव से लेकर सोहराय पर्व मनाने सिल्ली साड़म लौट रहे थे कि ब्लॉक (Block) के पास एक बकरी को बचाने में नियंत्रण खो दिया और NH 23 पर गिर पड़े। इसमें दोनों घायल हो गए।
इसके पूर्व गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के पुटका डीह गांव में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गए।
घायलों में पुटका डीह निवासी परण महतो (55) और श्याम कुमार दास (35) हैं।