आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक भिड़ंत में चार की मौत, 45 घायल

News Alert
5 Min Read

इटावा: Etawah जिले में थाना सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत Agra Lucknow Express (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे) पर माइलस्टोन 103 पर डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में चालक, सह चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में करीब 45 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई Medial University (मेडिकल यूनिवर्सिटी) में भर्ती करा दिया गया है।

इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Agra Lucknow Express Accident

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी घायलों को कराया गया भर्ती

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 103 माइलस्टोन टिमरुआ के पास रात करीब ढाई बजे देवरिया से जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बस यात्रियों की चीख-पुकार मची तो एक्सप्रेस वे पर चल रहा यातायात जहां का तहां रुक गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक्सप्रेस वे Control Room ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

 

बस में फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यालय से जिलाधिकारी अवनीश राय, SSP जयप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह समेत जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।

जिलाधिकारी और एसएसपी संयुक्त रूप से सैफई Medical University (मेडिकल यूनिवर्सिटी) में घायलों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों की टीम से सभी पीड़ितों का सघनता से उपचार करने के निर्देश दिए।

इसके बाद DM , SSP घटनास्थल पर बारीकी से अवलोकन करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से घटना के बारे में सही और सटीक जानकारी हासिल की उसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों को समुचित धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Agra Lucknow Express Accident

शवों के कराए जा रहे हैं पोस्टमार्टम

हादसे में Death (मौत) के शिकार बने बस चालक की पहचान 35 वर्षीय आमीन अली, झुंझुनूं राजस्थान और सह चालक के रूप में सुमेर सिंह गुर्जर, गुर्जर कॉलोनी जयपुर के रूप में हुई है।

आठ साल की श्रेया की मौत उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई है। इसके साथ ही एक अन्य की मौत समेत चार लोगों की जान गई है। सभी शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं।

Agra Lucknow Express Accident

मौके पर अफरा-तफरी फैल गई

इटावा के SSP जयप्रकाश सिंह ने बस हादसे में चार की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुई बस की मौरम भरे ट्रक में पीछे से टक्कर हुई है।

इस टक्कर से ऐसा माना जा रहा है कि चालक को संभवत: नींद आ गई जिसके बाद डबल डेकर बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले यूपीडी कर्मियों (UPD personnel) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुंची।

यूपीडा और पुलिस टीम से राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी घायलों को Treatment (उपचार) के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का सघनता से उपचार करने में जुटी हुई है।

समुचित उपचार के दिए निर्देश

उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

CM ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Agra Lucknow Express Accident

इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों (Senior officers) को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article