मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के पखनाहा के समीप मोतिहारी तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर एनएच-28 पर आ रही अनियंत्रित टाटा सुमो एक होटल में जा घुसा जिससे होटल में खाना खाने के लिए बैठे और स्थानीय मजदूर भी शामिल थे कुल मिलाकर अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन लोग इस घटना में घायल हैं। फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है।
पुलिस की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है घायलों को अस्पताल में भेजा जा रहा है लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया है कि जिस गाड़ी से या घटना हुई है।
उस गाड़ी पर प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है। चार लोगों की मौत की पुष्टि डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने किया है।
उन्होंने कहा है कि अभी आधा दर्जन लोग घायल हैं और जिस गाड़ी से यह घटना हुई है उस पर प्रशासन का बोर्ड है लगा हुआ इसके भी पुष्टि की है।
वहीं उग्र लोगों ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 28 को जाम कर दिया। अब तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी।