रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में कटहल मोड़ से जगन्नाथपुर मंदिर (Jagannathpur Temple) तक फोरलेन रोड (Fourlane Road) बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि अभी पथ निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क निर्माण (Road Construction) के लिए पहले फेज की प्रक्रिया शुरू हुई है।
इस सड़क को कटहल मोड़ से वाया आलम चौक, साईं मंदिर पुनदाग होते हुए नया विधानसभा क्षेत्र तक बनाया जाएगा।
इंजीनियरों की टीम ने पूरा किया निरीक्षण कार्य
विभागीय स्तर पर जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है इंजीनियरों की टीम ने इसके निरीक्षण का काम पूरा कर लिया है। अब पथ निर्माण विभाग ने कंसलटेंसी सर्विस के लिए कंसलटेंट की तलाश भी शुरू कर दी है।
इस महत्वपूर्ण रोड निर्माण के लिए DPR तैयार कराके सरकार से स्वीकृति ली जाएगी। इंजीनियरों ने बताया कि इस रोड के फोरलेन होने से कटहल मोड़ से भगवान जगन्नाथ मंदिर तक जाने का सुगम विकल्प मिलेगा।
कटहल मोड़ से अरगोड़ा-पुनदाग (Argoda-Pundag) का रास्ता है। जगन्नाथपुर मंदिर तक फोरलेन रोड बनने से आवागमन आसान हो जाएगा।