चतरा: टंडवा पुलिस (Tandwa Police) ने CPI माओवादी (CPI Maoist) के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (Arrest) नक्सलियों में सुलेमान गंझू, परमेश्वर गंझू, सुधन उर्फ नाठा उर्फ अजीम करमाली और कुलदीप गंझू शामिल हैं।
इनके पास से 8 नक्सली पर्चा, 4 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया गया है।
SDPO शंभू कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से टंडवा थाना (Tandwa Police Station) और बालूमाथ थाना (Balumath Police Station) सीमा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के भ्रमणशील होने की सूचना थी।
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में
इसे लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापामारी (Raid) अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि टंडवा थाना के हुम्बी एवं डेढ़गरहा जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के इनामी नक्सली (Prize Naxalite) मनोहर गंझू उर्फ दिनेश गंझू अपने दस्ते के साथ घूम रहा है।
साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
SDPO ने बताया कि कुलदीप और परमेश्वर के खिलाफ पूर्व में दो मामले दर्ज हैं।