UP सुल्तानपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में रोहतास के एक ही परिवार के चार की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

डेहरी (रोहतास)/सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर एक्सप्रेस वे (Sultanpur Express) पर एक कंटेनर और BMW के बीच शुक्रवार शाम को हुई टक्कर में रोहतास जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक व जदयू के नेता डा. निर्मल कुशवाहा के चिकित्सक पुत्र सहित चार लोगों की मौके पर मौत (Dead) हो गई।

घटना की (Accident) जानकारी (Information) मिलते ही चिकित्सक के मोहन बीघा स्थित आवास और उनके प्रखंड स्थित गांव महादेवा में कोहराम मच गया।

मृतकों में (Dead) आनंद प्रकाश, निवासी डेहरी-आन-सोन, जिला रोहतास, अखिलेश सिंह निवासी औरंगाबाद, दीपक कुमार, निवासी औरंगाबाद व भोला कुशवाहा, निवासी बलभद्रपुर, थाना दरिहट के नाम शामिल हैं।

Share This Article