गिरिडीह के जमुआ में चार पीडीएस लाइसेंस निलंबित

कार्डधारियों (Card Holders) के शिकायत पर सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के MO भूपनाथ महतो के जांच प्रतिवेदन (Investigation Report) के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत ने जमुआ प्रखंड (Jamua Block) के चार जनवितरण प्रणाली दुकान के संचालकों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया गया कि जिन चार PDS संचालकों के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं, उनमें हरला पंचायत के नसीर अली, मलुवाटांड पंचायत के तुला SHG समूह, चिलगा पंचायत के चंडी माता SHG चिरुडीह व SHG करिश्मा SHG समूह शामिल हैं।

कुछ राशन कार्डधारियों ने गड़बड़ी की शिकायत की

बताया गया कि कुछ राशन कार्डधारियों ने गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत सत्य पाये जाने पर कार्रवाई की गई है।

सभी डीलरों के खिलाफ कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता बरतने समेत कई तरह की शिकायत पदाधिकारियों से की थी।

कार्डधारियों (Card Holders) के शिकायत पर सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article