रांची: अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने के आरोप में बुंडू थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें गिरोह के सरगना समीर स्वांसी समेत सन्नी नायक, जयदीप कुमार कश्यप और अविनाश नायक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, दो बाइक, दो मैगजीन और चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुंडू स्थित जयराम होटल के पास कुछ हथियार सप्लायर हथियार की बिक्री करनेवाले हैं।
इस सूचना के बाद एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी। टीम जब एनएच-33 से जयराम होटल के नजदीक जंगल और सुनसान स्थान के पास पहुंची, तो वहां दो बाइक खड़ी मिली और उनके पास चार लोग खड़े मिले।
पुलिस को देखते ही वे चारों लोग भागने लगे। पुलिस की टीम ने उन चारों को खदेड़कर पकड़ा। तलाशी लेने पर अविनाश नायक और सनी नायक की कमर से देसी पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई।
पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि समीर ने बुंडू के किसी व्यक्ति को दोनों पिस्तौल बेचने के लिए एक पिस्तौल पर 35 हजार रुपये, यानी कुल 70 हजार रुपये में बातचीत हुई थी। इसी बातचीत आधार पर वे लोग पिस्तौल खरीदनेवाले व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।