देवघर: नगर थाना क्षेत्र के काली राखा मोहल्ले में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।
चारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया
परिजनों ने आग (Fire) को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन घर में रखे अन्य सामानों में भी आग लग गई।
आग बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से पति, पत्नी और उनके दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने झुलसे चारों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया।