सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेडा के पास दो कार के बीच सीधी टक्कर (Direct Collision) में चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया।
इस घटना में एक Car पर सवार चार लोग घायल हो गए जबकि दूसरी Car पर सवार लोग मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
घायलों को इलाज के लिए MGM Hospital पहुंचाया
सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज (Treatment) के लिए MGM Hospital पहुंचाया। घायलों मे जिलानी, बबलू, बाबू और अफसर शामिल हैं।
सभी चांडिल बाजार के रहने वाले है। परिजनों ने बताया कि सभी अफसर के इलाज के लिए Jamshedpur के बिष्टुपुर स्थित Steel City Hospital जा रहे थे। रास्ते में शहरबेड़ा के पास सड़क को वन वे कर दिया गया है।
सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद Car सवार फरार हो गये। थाना प्रभारी (Station Incharge) ने बताया कि Police ने दोनों Vehicle को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।