जामताड़ा: नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के पास एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में स्कूटी सवार पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके से भागने के दौरान ट्रक ने एक वैन को भी टक्कर मार दी, जिससे वैन चालक घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाया दिया।
घटनास्थल पर ही मौत हो गई
बताया गया कि बोधबांध गांव के रहने वाले दिलीप अपने पुत्र और भतीजा-भतीजी को लेकर बुधवार को एक शादी में शामिल होने जामताड़ा के बांध गांव स्कूटी से जा रहे थे।
तभी निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में स्कूटी सवार चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद भागने के दौरान ट्रक ने वैक्सीन पिकअप वैन (Vaccine Pickup Can) को भी टक्कर मार दी।
इससे पिकअप चालक घायल हो गया। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान दिलीप हांसदा, हपन हांसदा, पबीर हांसदा और त्निश्वर हांसदा के रूप में हुई है।
दुर्घटना की सूचना तुरंत सदर अस्पताल को देकर एंबुलेंस मंगवाई गई। इस एंबुलेंस केवाल घायल वैन चालक को लेकर अस्पताल ले गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस से अन्य चारों को नहीं ले जाया गया।
यदि समय से इनकों अस्पताल ले जाया जाता तो शायद किसी की जान बच जाती।
पुलिस ने चारों शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप जामताड़ा- करमाटांड़ मार्ग जाम कर दिया।
यह लाेग मुआवजा के साथ ओवरलोडिंग एवं तेज रफ्तार बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना पर विधायक इरफान अंसारी, SDO संजय पांडेय, SDPO आनन्द ज्योति मिंज सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की।
घंटों की मशक्कत के बाद विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में सफल हुए।
विधायक ने अपने खर्च से 50 हजार मुआवजा देने की बात कही। पुलिस ने चारों शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।