चतरा: इटखोरी ब्लॉक मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना (Motorcycle Accident) में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
बता दें कि चारों सदस्य एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इटखोरी (Itkhori) से कान्हाचट्टी प्रखंड के गड़िया जा रहे थे।
इसी बीच ब्लॉक मोड़ के पास अचानक से एक बाइक आ गई। जिससे एकाएक ब्रेक मारने से मोटरसाइकिल (Motorcycle) अनियंत्रित हो गई।
घायलों की सूचि
घायलों में करमा गांव निवासी 17 वर्षिय अनीस कुमार, गड़िया गांव निवासी 23 वर्षीय कमोद देवी पति रूपु यादव, 5 वर्षीय आर्यन कुमार और 4 वर्षीय अर्चना कुमारी का नाम शामिल है।
महिला, पुरुष समेत दोनों बच्चे जख्मी
मोटरसाइकिल सवार पुरुष, महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी (Community Health Center Itkhori) में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सक संजीव रंजन (Sanjeev Ranjan) ने प्राथमिक इलाज के पश्चात 5 वर्षीय आर्यन को हजारीबाग सदर अस्प्ताल रेफर किया है।