रांची: दुमका जिले में गुरुवार की दोपहर गैस टैंकर हादसे (Dumka Gas Tanker Accident) में घायल चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए RIMS लाया गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर RIMS के तीन डॉक्टरों को हेलीकॉप्टर से मरीजों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए दुमका भेजा गया था।
डॉक्टरों ने चारों को इलाज के लिए RIMS भेजने की अनुशंसा की थी। जिसके बाद मंगलवार को मरीजों को रिम्स लाया गया।
घटना के बाद वहां खड़ी तीन बसें भी क्षतिग्रस्त हुई थी
फिलहाल सभी मरीजों का इलाज डॉ मृत्युंजय सरावगी (Dr. Mrityunjay Saraogi) के देखरेख में चल रहा है। बता दें कि गुरुवार को दुमका में गैस टैंकर पलटने के पलटने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ।
इससे आसपास भीषण आग लग गई।इस घटना के बाद वहां खड़ी तीन बसें भी क्षतिग्रस्त हुई थी। घटना में घायल 20 लोगों को बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में भर्ती किया गया था।
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन (Dr. Rajeev Ranjan) ने कहा कि चार घायलों में चुंडा हेंब्रम, जूली कुमारी, नंदिनी कुमारी और संजय यादव को रिम्स में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।