चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कराइकेला थाना क्षेत्र के सिसीबाह के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादी एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी के दस्ता के है।
बेसरा बोदरा, केदार बोदरा, ईन्दा बोदरा और राजेश महतो को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पर्चा, लेवी वसूलने की रशीद, दो वायरलेस सेट, चार्जर, ईंट भट्ठे के मालिक को धमकी देने में उपयोग किया हुआ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी ईंट भट्टा मालिकों से लेवी वसूली करने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए सिसीबाह में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।