दुमका: गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय कारा में जेल अदालत (Jail Court) सह विधिक जागरूकता शिविर (Legal Awareness Camp) का आयोजन रविवार को हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया।
चार को कारा से किया गया मुक्त
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका के न्यायालय (Court of Dumka) में वाद निष्पादन के निमित्त केंद्रीय कारा, दुमका में संसिमित 6 बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था। इसमें एक बंदी का समय अवधि कम रहने के कारण आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका।
वहीं पांच बंदियों का वाद निष्पादन (Execution of five prisoners) किया गया। इसमें से चार को कारा से मुक्त किया गया। एक बंदी पर अन्य वाद लंबित रहने के कारण मुक्त नहीं किया गया।
न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी सार्थक शर्मा, अधिवक्ता सह जेल विजिटर विद्यापति झा, विक्रमआदित्य पांडे, न्यायालय कर्मी, कारा कर्मी एवं बंदी उपस्थित थे।