रांची: कांके थाना क्षेत्र में लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आर्यन पासवान उर्फ गोलू, विकास राम उर्फ मॉडल, राहुल नायक और करण कुमार उर्फ बंटी शामिल है।
इनके पास से एक देसी कट्टा एक कटर मशीन दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांके थाना इलाके के शिव साईं अपार्टमेंट के समीप बीते 31 दिसंबर की रात 4 अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
अपराधियों ने पिस्टल और चाकू का भय दिखाकर 30 हजार नकद, 7 मोबाइल, एक कटर मशीन और एक बाइक लूट ली थी।
साथ ही वहां के लोगों के साथ मारपीट भी की गयी थी।
पुलिस ने इस मामले में कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की।
मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी वन नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम में गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से इस कांड का खुलासा किया है।
साथ ही घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।
इस दौरान पुलिस ने लूट के सामान और हथियार को भी बरामद किया है।
मामले में अपराधियों ने बताया गया कि उस रात दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
दूसरी घटना में वहां के स्थानीय लोगों ने पिस्टल छीन ली थी।
इस दौरान वहां से फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है कि इस कांड के अलावा और किन-किन कांडों में इनकी संलिप्तता थी।