रामगढ़: शहर में ठेकेदार देवांशु साहा (Devanshu Saha) पर जानलेवा हमला करने वाले पांडे गिरोह के चार शूटरों (Shooters) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पांडे गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा शनिवार को रामगढ़ SP पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में किया है।
उन्होंने बताया है कि पांडे गिरोह के चार लोगों ने मिलकर ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया था। गिरफ्तार आरोपितों में Ramgarh शहर के थाना चौक निवासी गोलू कुमार वर्मा, कुज्जू आरा कांटा 7 नंबर निवासी ध्रुव उरांव, दिग्वार निवासी सूरज साहू और हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी वासरी कॉलोनी निवासी मिलन तूरी शामिल हैं। आरोपितों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
एसपी पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। देवांशु पर जिस पिस्तौल से 4 गोलियां चलाई गई थी, वह पिस्तौल मेड इन USA है।
घायल देवांशु शहर की हालत अभी भी गंभीर
पुलिस ने मिलन तूरी के पास से 7.65 MM की 5 गोलियां भी जब्त की है। ऑटो पिस्टल (Auto pistol) से ही देवांशु पर गोलियां चलाई गई थी।
इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और एक पिट्ठू बैग भी जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि ठेकेदार देवांशु साहा को जान से मारने के लिए 8 दिसंबर को बिजोलिया रेलवे ओवर ब्रिज (Bijolia Railway Over Bridge) के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला किया था।
इस हमले में घायल देवांशु शहर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल (Private Hospital) में चल रहा है।