रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अपने समय के श्रेष्ठ एवं बेहतरीन अस्वस्थ व वृद्ध कलाकारों की पेंशन राशि एक हज़ार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर चार हज़ार रुपये करने की घोषणा को अमली जामा पहने की पहल कर दी है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने बुधवार को कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।
इन कलाकारों को मिलेगा लाभ
इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए वैसे श्रेष्ठ एवं बेहतरीन अस्वस्थ व वृद्ध कलाकार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी मासिक आय आठ हजार रुपये से कम हो।
इससे पूर्व मासिक आय की अधिकतम सीमा चार हजार रुपया प्रति माह थी।
इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम एक सौ कलाकारों को यह पेंशन दिया जाएगा।