गिरिडीह में अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

इस बाबत वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर उमेश साव, अफजल अंसारी हैं

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना (Peertand Police Station) क्षेत्र के बराकर नदी से अवैध बालू उठाव करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन व वन विभाग (Forest Department) ने बड़ी कार्रवाई की है।

बताया गया कि शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, SDPO अनिल सिंह, रेंजर एसके रवि, जिला खनन निरीक्षण अभिजीत मजूमदार और पीरटांड थाना प्रभारी डिल्शन विरुआ ने छापेमारी (Raid) कर बराकर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है।

जब्त चारों ट्रैक्टरों को पीरटांड़ थाने में रखा गया है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी पकड़े गए कई ट्रैक्टर

इस बाबत वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर उमेश साव, अफजल अंसारी हैं।

साथ ही ट्रैक्टर मालिक पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र में भी कई ट्रैक्टर पकड़े गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी टीम में वरीय पदाधिकारी के अलावा प्रभारी वनपाल रोहित कुमार, सूरज चौधरी, दीपक कुमार, सुमित सिंह, रोसी रंजन, चंदन कुमार दास आदि शामिल थे।

Share This Article