रांची में अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त

News Alert
0 Min Read

रांची: रातू थाना क्षेत्र के तिलता बगीचा के पास सोमवार को अवैध रूप से बालू (Sand Illegall) लदा चार Tractor को पुलिस ने जब्त किया है।

मुख्यालय DSP प्रवीण कुमार सिंह ने छापेमारी (Raid) कर ट्रैक्टर को जब्त किया।

इसके बाद जब्त ट्रैक्टरों को थाने के हवाले कर दिया। मामले में दो चालक सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

Share This Article