गिरिडीह: Dumari Police (डुमरी पुलिस) ने बुधवार को जामतारा से अवैध बालू (Illegal Sand) लदे चार ट्रैक्टरों को पकडा है। किसी भी ट्रैक्टर में नंबर प्लेट नहीं है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने बताया कि ट्रैक्टरों को (Tractors) थाने लाया गया है। हालांकि, पुलिस को देख सभी चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये।
सभी ट्रैक्टरों (Tractors) के चेसिस नंबर के आधार पर ट्रैक्टर (Tractors) मालिक व चालक पर कार्रवाई की जाएगी।