Ranchi : राजधानी रांची के Ratu थाना क्षेत्र के रानी बगीचा रोड नंबर एक में कल शनिवार की रात 7:15 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध कार से चार युवकों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार White Car में ब्लैक शीशे लगे हुए थे और उसका नंबर संदिग्ध पाया गया। कार के पीछे JH 09 BH 0618 और आगे JH 09 BH 0519 नंबर दर्ज था।
स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उन्होंने इसकी सूचना रातू थाना प्रभारी Ramayan Singh को दी।
जिसके बाद सूचना मिलने पर Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर युवकों ने रौब दिखाने और धमकी देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और उन्हें रातू थाना ले जाया गया।
पुलिस को शक है कि ये युवक किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि सभी युवक Bokaro के रहने वाले हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार के नंबर की भी जांच कर रही है।