गिरिडीह : गिरिडीह-बेंगाबाद सड़क (Giridih-Bengabad Road) मार्ग पर रविवार की सुबह सोनबाद के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट (Scorpio Accident) गई।
जिससे स्कार्पियो में सवार चार युवक घायल हो गए हैं। वहीं Scorpio से धक्का लगने से दो मवेशियों की मौत (Death Of Two Cattle) हो गई।दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से चारों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
स्कॉर्पियो से घूमने जा रहे थे चारों युवक
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय चारों युवक स्कॉर्पियो से खंडोली घूमने जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना (Accident) हुई।
वह दुर्घटना की जानकारी पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और Scorpio को सड़क पर से हटवाया।