पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी सहित 4 की सड़क हादसे में मौत

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Varanasi-Gorakhpur fourlane highway Accident: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव सहित चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास हुई।

हादसे में मृतकों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं।

महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, जब उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डॉ. सोनी यादव के असिस्टेंट दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर सलाउद्दीन को नींद आ रही थी, जिसके बाद असिस्टेंट दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी से लदे ट्रक में पीछे से घुस गई।

सांसद पप्पू यादव ने जताया शोक

अपनी भांजी के निधन पर सांसद पप्पू यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, “एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है।”सांसद यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने फेसबुक पर साझा कीं।

उन्होंने लिखा, “मेरे चचेरे बहनोई दुर्गा यादव की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इसे शब्दों में बयां कर पाना असंभव है। लेकिन यादों में सोनी हमेशा जीवित रहेगी।”

Share This Article