मेदिनीनगर: जिला को अकाल घोषित कर अविलंब राहत कार्य चला (Union) ने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन (State Daily Labor Union) के बैनर तले चौथे दिन एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में हरि मुसहर, रानी मुसहरीन, हिंदू मुंडा, वेरोनिका, अनिल उरांव, शिव सिंह खरवार, राजेश मांझी और शकुंतला देवी कचहरी परिसर में आमरण अनशन पर बैठे। शनिवार को अनशन का चौथा दिन था।
सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे
इसके बावजूद अभी तक अनशनकारियों का प्रशासन ने सुधि नहीं ली, न ही अब तक प्रशासनिक स्तर आमरण अनशन को तुड़वाने की कोई पहल की गयी।
दिहाड़ी मजदूरों के आमरण अनशन को विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और जन संगठनों ने समर्थन करते हुए एक बैठक कर उपायुक्त (Deputy Commissioner) से एक प्रतिनिधिमंडल मिलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जिला प्रशासन अविलंब मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अनशन तुड़वाने की पहल नहीं करती है तो बाध्य होकर पलामू (Palamu) के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व जन संगठन सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।