रांची: आठवीं राष्ट्रीय ओपन व चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक रांची के मोरहाबादी में शनिवार से शुरू हो रही है।
इसमें देशभर के कुल 160 एथलीट भाग ले रहे हैं।
शुक्रवार को आयोजन समिति के मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन चार इवेंट होंगे।
इनमें 20 किलोमीटर ओलंपिक क्वालिफायर और 20 किलोमीटर राष्ट्रीय वॉक (महिला-पुरुष) होगी। प्रतियोगिता में आठ ओलंपियन भाग ले रहे हैं।
इनके अलावा इसमें भाग लेने के लिए भारतीय टीम के कैंप में शामिल 14 एथलीट भी रांची पहुंचे हैं। इनकी नजर भी ओलंपिक और वर्ल्ड कप के लिए टिकट हासिल करने पर होगी।
मालूम हो अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन से इस प्रतियोगिता को ओलंपिक और वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन का दर्जा प्राप्त हुआ है।
दो दिवसीय रेस वॉक में पहली बार मॉस वाक को भी शामिल किया है।
रविवार को सुबह 5.30 बजे आम नागरिकों के लिए वॉक शुरू होगी। यह इवेंट प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगा।
सुबह पांच बजे से बंद रहेंगे कई रास्ते
प्रतियोगिता सुबह छह बजे से शुरू होगी। डीसी आवास से लेकर गांधी प्रतिमा तक की एक किलोमीटर की दूरी में प्रतियोगिता के लिए लेन बनाया गया है।
5.30 बजे से लेकर 10 बजे तक इस क्षेत्र में आम नागरिकों का प्रवेश बंद रहेगा।
डीसी आवास से मोरहाबादी प्रवेश करनेवाली सड़क के साथ करमटोली, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से मोरहाबादी प्रवेश करनेवाली सड़क बंद रहेगी। सभी रास्तों के प्रवेश पर बैरीकेडिंग कर दी गई है।