यूक्रेन में युद्ध की कवरेज के दौरान Fox News के फ़ोटोग्राफ़र की मौत, साथी घायल

News Desk
1 Min Read

वाशिंगटन: युद्धग्रस्त यूक्रेन में कवरेज के लिए गए फाक्स न्यूज़ के एक फ़ोटोग्राफ़र पियरे जकरजेवस्की की रूसी हमले में मौत हो गई।फोटोग्राफर पियरे अपने सहयोगी बेंजामिन हाल के साथ एक वाहन से यूक्रेन में बमबारी की कवरेज कर रहे थे।

तभी कीव के बाहरी इलाके होरेनका में बमबारी के बाद लगी आग की लपटों ने इनके वाहनों को इन्हें घेर लिया और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।

उनके साथी बेजामिन हाल गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन ख़तरे से बाहर बताए जा रहे है। इस से पहले अमेरिका की टाइम मैगज़ीन के पत्रकार और लघु फ़िल्म निर्माता ब्रेन रिनौड भी युद्ध की कवरेज करने के दौरान मारे गए थे।

Share This Article