नोएडा के 84 लोगों का गिरोह, अमेरिका के 500 लोगों को इस तरह लगाया चूना…

बता दें कि नोएडा सेक्टर-6 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से पुलिस ने 4 लाख अमेरिकी लोगों का डेटा बरामद किया गया है

News Aroma Media
4 Min Read

Fraud Call Centre in Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा (Uttar Pradesh Noida) में बैठकर करीबन 84 लोगों ने 500 अमेरिकियों से 50 करोड़ की ठगी (Fraud) को अंजाम दिया।

बता दें कि Noida Sector-6 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) से पुलिस ने 4 लाख अमेरिकी लोगों का डेटा बरामद किया गया है।

यहां से 500 से अधिक अमेरिकी लोगों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी (Fraud) की गई है। रेड कर पुलिस ने मैनेजर विवेक समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 46 युवक और 38 युवतियां हैं।

नोएडा के 84 लोगों का गिरोह, अमेरिका के 500 लोगों को इस तरह लगाया चूना…-A gang of 84 people from Noida duped 500 people of America in this way…

कैसे करते थे ठगी

ठगों ने 4 लाख अमेरिकी लोगों का डेटा डार्क वेब से चुराया था। आरोपी कॉल सेंटर से अमेरिकी लोगों को सिक्यॉरिटी एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ऑफ यूएस (Security Administration Department of US) नाम से SSN नंबर लीक होने का मेसेज भेजते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमेरिकी लोग सहायता के लिए कॉल करते थे तो कस्टमर इग्जेक्युटिव से बात करने का आप्शन दबाने पर कॉल नोएडा के फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) में लैंड होती थी।

कॉल कनेक्ट होने पर अमेरिकी लोगों की सहायता के बजाय ठगी की जाती थी। DSP नोएडा जोन हरीश चंदर (DSP Noida Zone Harish Chander) ने कहा कि पुलिस ने इनपुट मिलने पर फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है।

यहां से अमेरिकी लोगों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही थी। दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ठगी की जानकारी थी।

नोएडा के 84 लोगों का गिरोह, अमेरिका के 500 लोगों को इस तरह लगाया चूना…-A gang of 84 people from Noida duped 500 people of America in this way…

स्टाफ को मिलती थी 30 हजार रुपये तक सैलरी

हर एक स्टाफ को 30 हजार रुपये तक सैलरी दी जाती थी। पुलिस का दावा है कि ये जालसाज अमेरिकी लोगों को बताते थे कि आपके SSN (सोशल सिक्यॉरिटी नंबर) की मदद से आपके अकाउंट में सेंध (Account Breach) लग सकती है।

आपराधिक गतिविधियां का डर दिखाते थे। उन्हें बताते थे कि अकाउंट सीज किया जा सकता है। उन्हें झांसे में लेकर उनकी रकम को गिफ्ट कार्ड्स या बिटकॉइन (Gift Cards or Bitcoin) में बदलकर स्क्रैच कोड पूछ लेते थे।

स्क्रैच कोड (Scratch Code) को लेकर इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट पर जाकर गिफ्ट कार्ड कोड और क्रिप्टो करेंसी को बदलकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।

नोएडा के 84 लोगों का गिरोह, अमेरिका के 500 लोगों को इस तरह लगाया चूना…-A gang of 84 people from Noida duped 500 people of America in this way…

काल सेंटर में 150 लोगों के बैठने का इंतजाम

इसी तरह से आरोपियों ने 500 से अधिक अमेरिकन लोगों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। यह Call Center सेक्टर-6 में पिछले चार महीने से संचालित हो रहा था।

सप्ताह में 3 दिन संचालित होने वाले Call Center में एक दिन में 40 लाख रुपये तक की ठगी होती थी। रात के अंधेरे में इस कॉल सेंटर का संचालन (Call Center Operations) किया जाता था। यहां पर करीब 150 लोगों के बैठने का इंतजाम था। मौके से 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article