देवघर में बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: देवघर में बैंकों में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) करने की शिकायत की गई है। सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कैरो-मधुबन निवासी उजल मिर्धा (Ujal Mirdha) ने यह जानकारी जिले के SP को आवेदन देकर बताया है।

मामले की जांच करने की मांग

जिसमें जिक्र है कि खादी बोर्ड के समीप शिवपुरी थाना कुंडा जिला देवघर के दो लोगों ने युको बैंक (UCO Bank) बाजार समिति देवघर से उन्हें लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर ली है।

आरोप है कि आरोपियों द्वारा डरा-धमकाकर कई सादे चेक (Plain Check) पर साइन करा लिया है। मामले की जांच करने की मांग की गयी है।

TAGGED:
Share This Article